सोनपरी बनकर सामने आ गई हसीना मलाइका अरोड़ा
एकटक निहारते रह गए फैंस
मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा की बात करें तो लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम टॉप पर आएगा। 49 की उम्र में हसीना जो कहर ढा रही है उससे तो बस उनके चाहनेवालों की जान पर बन आती है। अब एक बार फिर हसीना ने वही कहर ढा दिया है कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है। नतीजा फैंस बस उन्हें निहारते ही रह गए।
मलाइका अरोड़ा गोल्डन झिलमिलाती ड्रेस में स्पॉट हुईं, जिसमे वो किसी सोनपरी की तरह लग रही थीं, बैकलेस गाउन पहनकर आई मलाइका का बोल्ड अंदाज दिलों को चीर ले गया। मल्ला ने भी पैपराजी को पोज दिए। वहीं हसीना का ये शानदार अंदाज अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
फैंस भी मलाइका के इस लुक पर मर मिटे हैं और उनसे नजरें ही नहीं हटा पा रहे। उनके इस लुक पर जमकर कमेंट और रिएक्शन आ रहे हैं।
खबर है कि कई रियलिटी शोज को जज कर चुकीं मलाइका अरोड़ा अब झलक दिखला जा सीजन 11 को जज करती दिख सकती हैं। उनके साथ शो में करण जौहर और अरशद वारसी का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।


No comments:
Post a Comment