बेखौफ शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी सुष्मिता सेन
'आर्या 3' का दमदार टीजर हुआ रिलीज
मुंबई। सुष्मिता सेन की मचअवेटेड वेब सीरीज 'आर्या 3' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में सुष्मिता सेन इतना दमदार डायलॉग बोलती हुई और एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं कि हर तरफ चर्चा इसी की हो रही है। इस चंद मिनट के टीजर में सुष्मिता सेन शेरनी की तरह जमकर दुश्मनों का सामने करती नजर आईं। ये टीजर रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो गया।
इस टीजर की शुरुआत में कुछ पुराने सीजन के सीन्स दिखाए गए हैं तो वहीं कुछ झलकियां आने वाले सीजन 3 की दिखाई गई है, जिसमें सुष्मिता सेन दुश्मनों पर तलवार से वार करती दिख रही हैं। इस वीडियो में सुष्मिता भी घायल नजर आ रही हैं। वहीं एक सीन में एक्ट्रेस के गोली भी लग जाती है और वो जमीन पर गिर पड़ती हैं।
बेहतरीन डायलॉग
इस चंद मिनट के टीजर में सुष्मिता सेन बेहतरीन डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं। ये डायलॉग है- 'जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी। उसका अंत मुझे ही करना था, पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था।' इस टीजर को सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- जिसके सिर पे ताज होता है निशाना भी उसी पे ही होता है।


No comments:
Post a Comment