हेडिंग- कंगना रनौत की तेजस का पहला गीत जारी
- श्रोताओं और दर्शकों को आया पसन्द
मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। इसका पहला गाना 'जान दा' रिलीज हो गया, जो काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में कंगना के फाइटर पायलट बनने की जर्नी को दिखाया गया है। पायलट बनने का सपना पूरा होने के बाद उनके चेहरे की खुशी और वरुण मित्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है।
गाने को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह और शाश्वत सचदेव ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। संगीत शाश्वत ने दिया है, जबकि लिरिक्स कुमार के हैं। कुछ दिन पहले ही मूवी का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया गया था, जिसने फैंस के बीच देशभक्ति जगा दी थी। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित 'तेजस' में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर के भी अहम रोल हैं।
फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तहत फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। कंगना की पिछली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ थी। कंगना की एक और फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी इसी साल थिएटर्स में दस्तक देगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts