छात्रों ने पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि


मेरठ । जागृति विहार के एल इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर विंग में कलाम दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाका आयोजन किया गया, जिसमें श्री अब्दुल कलाम के जीवन से छात्रों को अवगतकरते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
इस प्रतियोगिता में छात्रों नेबढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ ‘नन्हे साइंटिस्ट‘ एक्टिविटी के तहत, अपने जीवन के शुरुआती शिक्षण वर्षों में ही अपने अंदर विश्वास जगाने के लिए अलग-अलग तरह के कुछ एक्सपेरिमेंट करवाए गए जिन्हें बच्चों ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ किए। छात्रों द्वारा श्री कलाम के जीवन पर अग्रसर रहते हुए भारत को एक विकसित देश बनाने हेतु प्रतिज्ञा भी ली गई।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने सभी छात्रों को ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts