गुजरात को दी पहली हेरिटेज ट्रेन की सौगात
केवडिय़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और एकता नगर रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए स्टीम इंजन वाली गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया। श्री मोदी करीब आठ बजे गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के निकट केवडिय़ा पहुंचे तथा सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। केवडिय़ा में प्रधानमंत्री ने 160 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। हैरिटेज ट्रेन यात्रियों के लिए पांच नवंबर से उपलब्ध होगी। इस चार कोच की ट्रेन में एक डायनिंग कार, फ्लेमलेस किचन और तीन 48-48 सीटों के एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। ट्रेन में दोनों ओर इंजन लगाए गए हैं, जो बिजली से चलते हैं और उनकी डिजाइन भाप के इंजन के समान है। उसमें भाप के इंजन की आवाज और कृत्रिम धुआं का व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को वास्तविक भाप के इंजन का अहसास हो।
No comments:
Post a Comment