समस्याओं को लेकर ट्रांसपोर्ट एसो के पदाधिकारी एसपी ट्रैफिक से मिले 

मेरठ । रविवार  को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व  में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल टीपी नगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार  से मिला ट्रांसपोर्ट नगर में हो रही चोरी की समस्या को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टर थाना अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रैकों में से  डीजल बैट्री चोरी होना आए दिन की बात हो गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट के गोदाम के सामने रख माल को मोटरसाइकिल पर आते हुए अज्ञात लोग उठा कर ले जाते हैं। यह घटना कई बार हो चुकी है।  रात में लड़कियों के वेश कर ड्राइवर से लूटपाट करना यह भी आए दिन की बात हो गई है।इन सब समस्या को थाना अध्यक्ष अवगत कराया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की समस्या का समाधान जल्द ही किया जायेगा मौजूद रहे गौरव शर्मा खेता सिंह दीपक गांधी पंकज अनेजा हरपाल शर्मा नीरज आहूजा गगन शर्मा शिवम् विनायक सुरेंद्र शर्मा रोहित कपूर अशोक विनायक दीपक रहालन अशोक शर्मा अंकुर प्रजापति अतुल सुभाष अनीश चौधरी आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts