आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के ‘‘मार्केटिंग कल्ब’’ के तत्वाधान में एम.बी.ए. के छात्र-छात्राओं ने पतंजलि फूड एण्ड हर्बल लि, सिडकुल हरिद्वार का ‘‘औद्योगिक-भ्रमण’’ किया। कंपनी के कार्याधिकारी श्रवण कुमार एवं संदीप कुमार ने आईआईएमटी के प्रोफेसर ब्रजेश के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने सीखा कि उनकी कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले विषय का उपयोग वास्तविक व्यवसायिक जगत में किस प्रकार किया जाता है। एक दिवसीय प्रशिक्षण में भविष्य के होने वाले मैनेजर्स ने प्रश्न पूछकर अपने ज्ञान में वृद्धि की।
कंपनी अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कंपनी का प्लांट एशिया का एफ.एम.सी.जी. सेक्टर में सबसे बड़ा प्लांट है। आज कंपनी खाद्य तेलो, में कॉस्मेटिक्स, टॉयलेटरी, प्रॉडक्टस, न्यूट्रीशियन प्रॉडक्टस, आर्युवैदिक एवं हर्बल प्रॉडक्टस में उत्पादन करने वाली विश्व की अग्रणी संस्था है। औद्योगिक भ्रमण का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार ने किया व प्रोफेसर संतराम का सहयोग रहा। संकायअध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ विनित कौशिक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:
Post a Comment