जोन बी और सी में गरजा मेडा का बुलडोजर , अवैध निर्माण किया ध्वस्तीकरण
मेरठ। अवैध निर्माण करा कर लोगों की गाढी कमाई पर हाथ साफ करने वाले अवैध कौलोनाजर के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। शनिवार को कंकरखेडा व परतापुर क्षेत्र में मेडा का बुलडोजर खुब गरजा । इस दौरान मेडा की अनुमति लिए बिना विकसित कर जा रही कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान दोनों थानों की पुलिस मौजूद रही।
1- जोन बी-4ककरखेडा क्षेत्रान्तर्गत राजीव गर्ग, संजीव गर्ग , अनंगपाल सिंह तोमर द्वारा खसरा संख्या-917, 735 व 736 ग्राम-शोभापुर श्रीराम बिहार रोहटा रोड,पर प्राधिकरण से बिना स्वीकृत मानचित्र के लगभग 3000 वर्ग मी० भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर सड़क की मिट्टी गराई के साथ पाँच भूखण्डों पर डीपीसी लेवल तक चिनाई का कार्य किया जा रहा था। जिले पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण किया गया।संजीव जैन द्वारा रोहटा फ्लाई ओवर से पहले ग्राम-शोभापुर, एनएच-58 बाईपास, मेरठ पर प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र / ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 500 वर्ग गज क्षेत्रफल में 9 फीट ऊँचाई की दीवारों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर बुलडोजर चलाया गया।
जॉन सी-3 थाना-परतापुर सुनील आदि द्वारा डोएब विलास के पीछे ग्राम डुगरावली एनएच-58 बाईपास, पर प्राधिकरण से बिना स्वीकृत मानचित्र कराये लगभग 10000 वर्ग मी भूमि पर अवैध प्लाटिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर मेडा के बुलडोजर ने वहां कराये जा रहे निर्माण को ध्वस्त किया। एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment