दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

 केंद्र सरकार ने डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी का किया ऐलान
नई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा पर सस्पेंस आज खत्म कर दिया है। मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक,  4 फीसदी बढ़ोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। जिससे वर्तमान के 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा। बढ़ा हुआ डीए 1, जुलाई से लागू होगा।
देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों इसका लाभ होगा। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है।  
इस घोषणा के बाद अगर सरकार किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब वह 46 फीसदी हो जाएगा और ये बढ़कर 8,280 रुपये होंगे।
अक्तूबर के वेतन के साथ नई दरों के आधार पर होगा भुगतान
केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारकों को अब महंगाई भत्ते की नई दरों से भुगतान किया जाएगा। अक्तूबर के वेतन के साथ ही नई दरों के हिसाब से ही वेतन का भुगतान होगा। इसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर का एरियर भी शामिल होगा। साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। चार फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। सरकार की ओर से जल्द ही इस बारे में औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
सरकार ने पेंशनधारकों को भी दी राहत
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा पेंशनधारकों को भी सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए राहत दी है। उनके लिए भी चार फीसदी की समान दर से डीआर में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी भी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। अब पेंशनधारकों को पेंशन के साथ डीआर की नई दरों के आधार पर भुगतान देय होगा। पेंशनर्स के लिए भी महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।
कैबिनेट के अनुसार महंगाई भत्ते  की बढ़ी दरों के चलते देश के खजाने पर करीब 17000 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैबिनेट ने छह प्रमुख रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को भी मंजूरी दे दी है। अगले मार्केटिंग सीजन के लिए एमएसपी में सात फीसदी का इजाफा किया गया है।
--------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts