वरिष्ठ भाजपा नेता के पार्षद पुत्र अनुज वशिष्ठ पर शास्त्री नगर में जानलेवा हमला
देवी जागरण से लौटते वक्त ईंटों से हमला, स्कूटी भी तोड़ी
राज्यमंत्री के समर्थकों पर मारपीट के लगाए आरोप
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर में बीती रात वार्ड नम्बर 63 के पार्षद अनुज विशिष्ठ पर भाजपा नेता ने जानलेवा हमला कर दिया। उस समय वह शास्त्री नगर के नये के ब्लॉक में देवी जागरण से लौट रहे थे। पार्षद ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई । वही पार्षद ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है राज्य मंत्री के समर्थकों ने उनपर जानलेवा हमला किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पडताल करने में जुटी है।
शास्त्री नगर नये के ब्लॉक में मार्केट तिरंगा चौक पर देवी जागरण हो रहा था। इसमें राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और पार्षद अनुज वशिष्ठ भी पहुंचे थे। सांसद और राज्य मंत्री के बाद पार्षद भी घर जाने लगा। उसने कमला मेडिकल स्टोर के पास खड़ी अपनी स्कूटी उठाई, तभी सागर पोसवाल कुछ युवक आए और मारपीट शुरू कर दी। आसपास खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको रोका, लेकिन वो नहीं माने। बाद में पार्षद ने घर और पार्टी नेताओं को सारा प्रकरण बताया। मेडिकल थाने में तहरीर दी।
पार्षद के अनुसार शनिवार रात 9.30 बजे करीब वो शास्त्री नगर स्थित नया के ब्लॉक मेन मार्केट में देवी जागरण से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उसे चांटे, चप्पल और लात घूसों से जमकर पीटा। जब पार्षद जान बचाकर भागने लगा तो हमलावरों ने ईंटों से हमला कर दिया। किसी तरह पार्षद ने अपनी जान बचाई। इस हमले में पार्षद की स्कूटी भी बुरी तरह टूट गई।
पार्षद का कहना है कि हालिया नगर निगम चुनाव में एक बिरादरी के लोग उसके टिकट से नाराज थे। वो नहीं चाहते थे मुझे टिकट मिले। लेकिन मेरे काम, मेहनत को देखकर पार्टी ने मुझे टिकट दिया, चुनाव लड़ाया। मैंने दूसरी बार चुनाव जीत भी लिया। मेरे पार्षद बनने से वो लोग मुझसे चिढ़े बैठे हैं। इसलिए मेरा विरोध करते हैं। इसमें
पार्षद का आरोप है कि मेडिकल थाना क्षेत्र में नया के ब्लॉक नाले के पास सरदार पटेल नगर बस्ती में सागर पोसवाल रहता है। जो राज्यमंत्री का करीबी है। सागर पोसवाल होर्डिंग का काम करता है। अभी उसने हापुड चुंगी के पास बहुत बड़ा अवैध होर्डिंग लगाया था। उस होर्डिंग को पार्षद ने नगर निगम में शिकायत कर हटवा दिया। इसी का बदला जानलेवा हमला कराकर लिया है।
No comments:
Post a Comment