छात्र जीवन में संघर्ष की सच्ची साथी होती हैं किताबें

- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में ऑथर टॉक का आयोजन 

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के लर्निंग रिसोर्स सेंटर(सेंट्रल लाइब्रेरी) द्वारा एक ‘ऑथर टॉक कार्यकम’ का आयोजन कराया गया। मुख्य अतिथि डॉ प्रणव शास्त्री ने कहा की छात्र जीवन, संघर्ष की एक अनूठी दास्तान होती है और इसके दौरान संघर्ष की सच्ची साथी होती है ‘किताबें’। विद्यार्थी को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सदैव सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ आशा यादव, डॉ नरेंद्र मिश्रा, डॉ रविंद्र, डॉ विनीत, डॉ शुभा, मसूद असलम, जितेंद्र, डॉ रचना, डॉ रेनू, डॉ अंजलि और डॉ चित्रांशु आदि ने अपने द्वारा लिखित पुस्तकों की विशेषताओं के बारे में सभी छात्रों को अवगत कराया। साक्षात्कारकर्ता के रूप में हरलीन एवं कपिल ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग से संदीप शर्मा, ज्योति बैसला, दिनेश, नीरज, मोहन, अमित, चंचल, प्रदीप, अरुण, रिंकी, आशा, अनामिका, विनोद, लवनीश, विशाल, अंकुर, लतिका, रेशमा, संजीव आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts