सपा की पीडीए यात्रा के दौरान छात्र नेता की मौत, यात्रा में पड़ा था हार्ट अटैक
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) की पीडीए यात्रा में शामिल पार्टी के एक वरिष्ठ छात्र नेता की सोमवार को हृदयाघात के कारण मौत हो गयी।
दरअसल, सपा ने पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक की एकजुटता दर्शाने के लिये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाने वाली पीडीए साइकिल यात्रा का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।इस यात्रा में केकेसी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण यादव राजन भी शामिल हुये थे। यात्रा के बीच में उन्होने सीने में दर्द की शिकायत की और मूर्छित हो गये। सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे मेदांता अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।पार्टी के प्रवक्ता डा आशुतोष वर्मा ने बताया कि रविभूषण को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हे बचाया नहीं जा सका।
No comments:
Post a Comment