मेरठ कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

  खेलों देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ मेधावियों  पुरस्कार देकर किया सम्मानित 

मेरठ। मेरठ कॉलेज, मेरठ के के मूटकोर्ट हॉल में महाविद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रो संगीता शुक्ला, कुलपति, चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल, अवैतनिक सचिव, मेरठ कॉलेज, मेरठ रहे। आयोजन की अध्यक्षता  सुरेश चन्द जैन ’’रितुराज’’ अध्यक्ष, मेरठ कॉलेज, प्रबन्ध समिति, ने की। 

इस अवसर पर एशियन खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों, न्यायतन्त्र के में चयनित 10 तथा शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर व अन्य पदों पर चयनित 19, जूनियर रिर्सच फैलोसिप हेतु चयनित 37 तथा यू0जी0सी0  उत्तीर्ण 69 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की साहित्य सांस्कृतिक परिषद् द्वारा आयोजित शीर्ष लेखन, प्रश्नोत्तरी, कोलॉज, स्वरचित काव्य, वाद-विवाद, एकल नृत्य, एकल गान, एकल अभिनय, आशुभाषण, ग्रुप डांस एवं स्किट नाटक आदि अन्तर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 बैस्ट वालंटियर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित कर समारोह का प्रारम्भ किया। स्वागत भाषण प्रस्तुत करतेु हुये महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रो अंजलि मित्तल ने कहा कि ’’मेरठ कॉलेज का विकगत 131 वर्षो में गौरवशाली इतिहास रहा है। मेरठ कॉलेज, गहन शोध को समर्पित संस्था है, जो अपने मिश्रित संसाधनों के साथ उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर है। यह कॉलेज एक महान एवं बड़े उद्देश्य के लिए सदैव प्रयत्नशील रहा है। प्राचार्या ने विगत वर्षो में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तथा शिक्षकों द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।

अवैतनिक सचिव डा ओम प्रकाश अग्रवाल, ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरठ कॉलेज के सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहते हुए पूरी लगन एवं कर्मठता से नवीन उपलब्धियों को प्राप्त कर रहें है। उन्होंने नये विद्यार्थियों को निर्देशित किया कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करे एवं उसे पाने के लिए तन्मयता से जुट जायें।

मुख्य अतिथि  कुलपति  ने अपने वक्तव्य में कहा कि, जिन विद्यार्थियों को आज पुरस्कार नहीं प्राप्त हुआ वे विशेष बधाई के पात्र हैं क्याें कि वे अगले वर्ष जरूर पुरस्कार प्राप्त करेंगें। हमें चुहा दौड़  में शामिल नहीं होना चाहिए। सबका व्यक्त्वि अलग है, सबमें क्षमता अलग है, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारा लक्ष्य क्या है। वर्तमान में पढ़ने में सबसे अधिक विकल्प व अवसर विद्यमान है, हमें नई पीढ़ी की समस्याओं को समझना अति आवश्यक है, हमारी पीढ़ी के लोगों के पास अनुभव का खजाना है, इसका लाभ नई पीढ़ी को लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने माता-पिता, संस्था शिक्षकों तथा भारतवर्ष के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। हमें गर्व करना चाहिए कि हमने भारतवर्ष में जन्म लिया है जो विविधता पूर्ण देश है।, जिसमें हमें सबसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। 

उन्होने कहा कि नई पीढ़ी के बच्चे बहुत जल्दी घबरा जाते हैं उन्हें डर को अपने दिमाग से डिलीट करना होगा। अपनी मेहनत परिश्रम और हुनर में चुनोतियों को मौके में परिवर्तित करना होगा।

’’जीवन एक श्वेत पत्रिकाहै, जिस पर हम सर्वश्रेष्ठ कलाकृति उकेर कर अलंकृत कर सकते हैं।’’ सांसारिक उपलब्धियों की अपेक्षा करना न्यायोचित नही हैं बल्कि संस्था समाज व देश की उन्नति के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके लिए हमें स्वंय में ईमानदार होना होगा। सभी सम्बन्धिमत व्यक्तियों को फूलों की तरह एक माला में पिरोना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि लगन, मेहनत, गैजेट व गूगल के साथ-साथ प्रत्येक विषय पर मानक पाठ्य पुस्तकों एवं सन्दर्भ-ग्रन्थों का अध्ययन करना होगा। मोबाईल व सोशल साईटस से दूरी बनानी होगी। 

समारोह में 2020-21 व 2021-22 के दौरान महाविद्यालय के छात्रों एशियन खेलों में पदक विजेता व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पारूल चौधरी (एथलेटिक्स दौड़), अन्नुरानी (एथलेटिक्स भाला फेंक), किरण बालियान (एथलेटिक्स गोला फेंक),  ख्याति माथुर (एथलेटिक्स पैदल चाल), को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है। विभिन्न संकाय के विभिन्न विषयों में सर्वोच्चा अंक प्राप्त करने वाले 71 छात्र-छात्राओं को रू0 पांच-पांच हजार का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

 वहीं एनसीसी एवं एनएसएस के 20 प्रतिभावान कैडेट्स में प्रत्येक को भी 1100/- का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उक्त पुरस्कार के प्रत्येक वर्ष वितरण हेतु डा रामकुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं अवैतनिक सचिव मेरठ कॉलेज, प्रबन्ध समिति एवं उनके पुत्र श्री राहुल गुप्ता, सदस्य प्रबन्ध तन्त्र ने महाविद्यालय को रू0 25 लाख की धनराशि दानस्वरूप भेंट कर रखी है, इस धनराशि पर प्रत्येक वर्ष मिलने वाले बैंक ब्याज से प्रतिवर्ष अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को  5000/- प्रत्येक को पुरस्कार दिया जाता है।

मेरठ कॉलेज, प्रबन्ध समिति, के अध्यक्ष  सुरेश चन्द जैन ’’रितुराज’’ ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया समारोह में मंच संचालन प्रो0 नीशा मनीष एवं डा0 अशोक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

समारोह के भव्य आयोजन में महाविद्यालय की साहित्य सांस्कृति परिषद, की संयोजिका प्रो अनिता मलिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो सीमा पंवार, मुख्य नियन्ता, प्रो वीरेन्द्र कुमार, उप मुख्य नियन्ता प्रो नीलम पंवार, आई क्यूए0 सी संयोजिका, प्रो अर्चना सिंह एवं प्रो0 योगेश कुमार का मुख्य सहयोग रहा।

समारोह में प्रबन्ध समिति सदस्य  जयवीर सिंह, पूर्व प्राचार्य डा युद्धवीर सिंह, प्रो एम पी वर्मा, प्रो संदीप कुमार, प्रो योगेश कुमार, एनएसएस प्रो पजांब सिंह, प्रो शालिनी त्यागी डा सुधीर मलिक  विनय कुमार बरसर,  जितेन्द्र कुमार,  दीपक शर्मा,  प्रवीण कुमार सहित समस्त शिक्षकगण, गैरशिक्षक कर्मचारी, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts