दक्षिण कोरिया से ब्लैक बेल्ट पांचवी  डैन प्राप्त करने वाले रोहित पटेल को किया सम्मानित

 मेरठ। ताइक्वांडो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित पटेल को साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट 5वी  डैन ( मास्टर रैंकिंग)  प्राप्त किए जाने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन  बेगम पुल स्थित सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में  किया गया l

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित पटेल ताइक्वांडो में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके है ।रोहित पटेल ने 4 बार राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के टीम से शिरकत किया है । इस की अतिरिक्त रोहित ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी में भी 2 बार शिरकत किया है । अंतराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में भी रोहित ने 2 बार पदक प्राप्त किया है । अभी हाल ही में साउथ कोरिया स्थित वर्ल्ड ताइक्वांडो मुख्यालय द्वारा  रोहित पटेल  को  ब्लैक बेल्ट 5 डैन हेतु अर्हता प्रदान की गई । रोहित के इस उपलब्धि पर उनके कोच पूर्णेंदु  झा ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त किया । बेगम पुल स्थित सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के प्रांगण में ताइक्वांडो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रोहित पटेल व उनके कोच पूर्णेंदु झा को सम्मान समारोह में पुष्प गुच्छ व शाल दे कर अलंकृत किया गया ।इस अवसर पर सेंट जोसेफ के फुटबॉल प्रशिक्षक शाहरुख तथा स्केटिंग प्रशिक्षक मनोज कुमार तथा अन्य कई गण्यमन्य खिलाड़ी मौजूद रहे ।रोहित पटेल शहर के कई संस्थाओं में छोटे छोटे नए खिलाड़ियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण भी देते है तथा उनकी अपेक्षा है के वो तथा उनकी टीम भारत के लिए ओलंपिक ने पदक जीते तथा अपने शहर मेरठ का नाम रोशन करें l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts