टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के पहले गाना लेके प्रभु का नाम का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म टाइगर 3 के पहले गाने लेके प्रभु का नाम का टीजर साझा किया और लिखा, टाइगर और जोया पार्टी के लिए तैयार हैं। लेके प्रभु का नाम 23 अक्तूूबर को धूम मचाएगा।
देखो एक छोटी सी झलक। लेके प्रभु का नाम को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts