उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में 20-21 अक्टूबर को सर सैयद समारोह आयोजित किया जाएग
सहारा समूह को सर सैयद इंटरनेशनल पुरस्कार, जनहित फाउंडेशन, मेरठ और के.एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर को सर सैयद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
मेरठ। उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ हर साल सर सैयद के संदेश और उपलब्धियों को जनता, विशेषकर छात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘‘जश्न-ए-सर सैयद‘‘ का आयोजन करता है। इस संबंध में हर साल सर सैयद व्याख्यान श्रृंखला, सर सैयद क्विज, सेमिनार और बैत बाजी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सर सैयद इंटरनेशनल और सर सैयद राष्ट्रीय पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थानों को भी प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने सर सैयद के मिशन को लोकप्रिय बनाने और शिक्षा को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।
20 अक्टूबर को अपराह्न 2ः30 बजे से विभाग के प्रेमचंद सेमिनार हॉल में बैतबाज़ी (अंत्याक्षरी) प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।इस अवसर पर "सर सैयद विचार और कला के दर्पण में’’ शीर्षक से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सत्र 20 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 4ः00 बजे से उर्दू विभाग के प्रेमचंद सेमिनार कक्ष में होगा। जिसमें संरक्षक,नायाब ज़हरा जैदी (सर सैयद एजुकेशनल सोसाइटी, मेरठ) होंगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी करेंगे। मुख्य अतिथिगण के रूप में शहर काजी मेरठ प्रो. जैननुससाजदीन और प्रो. हरे कृष्णा, सांख्यिकी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के और विशिष्ट अतिथि के रूप में सैयद मेराजुद्दीन, पूर्व चेयरमैन, फलावदा और डॉ. हाशिम रजा जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। विषेश व्याख्यान प्रो. जमाल अहमद सिद्दीकी प्रस्तुत करेंगे।
दूसरे दिन शनिवार 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहला सत्र आयोजित होगा जिसके अध्यक्षता मण्डल में डॉ यशिका, डॉ हुमा मसूद, डॉ परवेज आलम, डॉ जफर गुलजार, अफाक खान, हाजी इमरान सिद्दीकी भाग लेंगे जबकि डॉ. शबिस्तां आस मुहम्मद, डॉ. साजिद अली, फराह नाज, शाहे जमन, उज़मा परवीन, माहे आलम, शहनाज परवीन, सैयदा मरियम इलाही अपने-अपने शोध प्रपत्र प्रस्तुत करेंगी।
दोपहर 1ः45 से 3ः45 बजे तक दूसरा सत्र आयोजित होगा, जिसके अध्यक्षता मण्डल में डॉ. आबिद जैदी, जीशान खान, डॉ. फरहत खातून, इंजी.रिफत जमाली एडवोकेट सरताज अहमद शामिल रहेंगे। जबकि डॉ. आमिर नजीर डार, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. शूबी ज़हरा नकवी, मुजफ्फरनगर, डॉ. चांदनी अब्बासी, मुजफ्फरनगर, डॉ. इफ्फत जकिया, मेरठ, इरफान आरिफ, जम्मू, नावेद खान, संभल, मुफ्ती राहत अली सिद्दीकी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली अपने शोधपत्र प्रसतुत करेंगे।
समापन सत्र में 4ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक आयोजित होगा।जिसका संरक्षण कुलपति सीसीएसयू, मेरठ प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया जाएगा, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बसीर अहमद खान करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सभा सांसद और संपादक अखबारे नौमीम अफज़ल सम्मिलित होंगे जबकि विशिष्ट अतिथिगण के रूप में प्रो. संजीव कुमार शर्मा (कला संकायाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) एवं जावेद इकबाल (मेजर जर्नल सेवानिवृत) भाग लेंगे तथा प्रो. अबू सुफियान, अलीगढ़ विशेष वक्ता के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान विभाग के पूर्व छात्र डॉ. साजिद अली की पुस्तक ‘‘उर्दू पत्रकारिता और अखबार अलजमइयत‘‘ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
समापन सत्र में सर सैयद इंटरनेशनल अवार्ड 2023 सहारा ग्रुप (समस्त सेवाओं के लिए), सर सैयद नेशनल अवार्ड सुधांशु शेखर, प्रिंसिपल के. एल. इंटरनेशनल स्कूल (शैक्षिक सेवाओं के लिए) और सर सैयद नेशनल अवार्ड अनीता राणा जनहित फाउंडेशन, मेरठ (सामाजिक सेवाओं के लिए) को प्रदान किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment