मेरठ में चलती कार की विंडो से 10 युवक लटके, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ। सडकों पर स्टंट बाजी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।  दिल्ली-देहरादून हाइवे पर युवकों के कार में स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि 2 से 3 गाड़ियों में 8 से 10 युवक काले और सफेद रंग की गाड़ी लेकर हाइवे पर जा रहे हैं। युवक बीच हाइवे पर गाड़ी की विंडो को खोलकर बाहर लटक कर हवाबाजी कर रहे है। अपनी पूरी शरीर को बाहर निकाले है। इन युवकों की वजह से आस-पास चल रही गाड़ियां भी प्रभावित हो रही है।

हालांकि युवकों के आगे-पीछे चल रही गाड़ियों में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो सोमवार रात सुभारती यूनिवर्सिटी के आस-पास हाइवे का है।बता दें कि लगभग एक महीने पहले ही इसी हाइवे पर एक खतरनाक कार स्टंट का वीडियो सामने आया था। जिसमें कार को युवाओं ने रांग साइड टर्न किया। डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ चढ़ा दिया था। किसी यात्री ने हाइवे से गुजरते वक्त इस वीडियो को शूट किया है इसके बाद उसे शेयर किया है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर वाहनों की मालिकों की तलाश करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts