तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि के सनातन धर्म को मिटाने संबंधी बयान पर घोर आपत्ति व्यक्त की
मेरठ। विश्व संवाद केंद्र,सूरजकुंड,मेरठ में विश्व गीता संस्थान ने पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी।पत्रकार वार्ता को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री और विश्व गीता संस्थान के संस्थापक और मार्गदर्शक माननीय आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी जी ने संबोधित किया। उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि के सनातन धर्म को मिटाने संबंधी बयान पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले व्यक्ति को इस प्रकार के अलगाववादी विचार व्यक्त नहीं करने चाहिए इससे समाज टूटता है,समाज में परस्पर शत्रुता का भाव निर्माण होता है, जातीय संघर्ष से राष्ट्र को भी नुकसान होता है आचार्य जी ने सभी पार्टियों के नेताओं को सचेत करते हुए कहा कि यदि समय रहते उन्होंने आत्म मंथन नहीं किया तो राष्ट्र का तानाबाना बिखर जाएगा।
आचार्य ने कहा कि विश्व गीता संस्थान के माध्यम से समाज में छुआछूत,जातिवाद तथा वर्ग भेद को मिटा कर समरसता, समता का वातावरण बनाएंगे। सनातन धर्म की जड़ें बहुत गहरी हैं। यही सनातन एक शाश्वत धर्म है इसको मिटाना किसी के वश में नहीं है। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने यही कहा है कि सनातन धर्म न ही मिटा है, न ही कभी मिट सकेगा। और यदि कोई मिटाने का प्रयास करेगा तो वह स्वयं ही मिट जाएगा।
विश्व गीता संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव कवयित्री तुषा शर्मा ने बताया कि 10 सितंबर 2023 को सायं 4 बजे से 7 बजे तक रामसहाय इंटर कॉलेज के सभागार में श्रीगीता मानस सम्मेलन संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है।जो समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा पाखंडवाद के विरुद्ध अभियान है। हम मेरठ को गीतामय कर दें इसलिए ये गीता का प्रचार प्रसार हम कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिन्होंने गीता को आत्मसात कर गीता का पद्यानुवाद किया है ऐसे दो गीता विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ0 जितेन्द्र त्यागी ने कहा कि हम घर घर गीता,हर घर गीता को साकार करने के स्वप्न को सजाए हुए हैं,इसी को क्रियान्वित करते हुए ये श्रीगीता मानस सम्मेलन देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक श्री विनोद भारती जी, संस्थान के राष्टीय सचिव श्री चंद्रशेखर मयूर, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आलोक सिसौदिया ,प्रांतीय सचिव श्री विवेक शर्मा,पार्षद श्री सुमित मिश्रा,संस्थान के मीडिया प्रमुख कवि सुमनेश सुमन भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment