एसबीआई के एसी में लगी आग 

मेरठ । थाना मेडिकल  क्षेत्र के पीवीएस माल में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम  में लगे एसी में शनिवार की रात को आग लग गयी ।  मौके पर आसपास के लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग को बुझा दिया। एटीएम को कोई नुकसान नहीं हुआ। 
 पीवीएस माल  में साइकिल स्टैंड के पास एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। शनिवार की शाम को अचानक  एटीएम में धुआं उठता देख लोगों की भीड़ लगनी आरंभ हो गयी। आनन फानन में वहां की बिजली को बंद कर पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। लेकिन उससे पहले आग को लोगों  ने काबू पा लिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts