आईआईएमटी एकेडमी में ताल तरंग का आयोजन, छात्र-छात्राओें ने दिखाई नृत्य प्रतिभा
- प्रतियोगिता में मेरठ के 18 स्कूलो के 53 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में ट्रेडीशनल इंडियन म्यूजिक को प्रमोट करने के लिए क्लासिकल एंड फोक इंटर स्कूल सोलो डांस प्रतियोगिता ‘ताल तरंग’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि बृजेश सिंह एडीएम मेरठ, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, श्रीमती पियांशु अग्रवाल, एकेडमी प्रधानाचार्या सीमा जैन, निर्णायक मंडल की सदस्य माधुरी मिश्रा एवं निधि पांडे कोरियोग्राफर ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। नृत्य प्रतियोगिता में मेरठ के 18 स्कूलो के कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के 53 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी।
नृत्य के शानदार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में बांटा गया था। प्रथम वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं ने जूनियर सेमी क्लासिकल और जूनियर फोक डांस में मनमोहक प्रस्तुति देखकर दर्शकों की तालियां बटोरी। द्वितीय वर्ग में सीनियर सेमी क्लासिकल और सीनियर फोक डांस में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य की मनमोहक और शानदार प्रस्तुति दी।
दोनों वर्गों के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि बृजेश सिंह एडीएम मेरठ तथा आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की नृत्य कला की सराहना करते हुए उन्हें प्रतिभा को और निखारने को प्रेरित किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी स्कूलों के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
नतीजे इस प्रकार रहेः-
जूनियर सेमी क्लासिकल डांस में भव्या सेंट पैट्रिक्स प्रथम, गरिमा कश्यप आईआईएमटी एकेडमी द्वितीय व सृष्टि द आर्यन स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वन्या सैनी शार्पन पब्लिक स्कूल, खुशी चौधरी नोबल पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर फोक डांस में सोनिया महावार आईआईएमटी एकेडमी प्रथम, ओजस्वी चौधरी रोम्बस पब्लिक स्कूल द्वितीय व सृष्टि कंसल गार्गी गर्ल्स स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। रणवीर छाबड़ा सेंट पैट्रिक्स व शुभनेश विकल शार्पन पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सीनियर सेमी क्लासिकल डांस में समृद्धि मजूमदार सेंट पैट्रिक स्कूल प्रथम, रुद्राक्षी सिंह आईआईएमटी एकेडमी द्वितीय व आन्या अग्रवाल द अध्य्यन स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वर्णिका शर्मा दीवान पब्लिक स्कूल व वृंदा भारद्वाज सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर फोक डांस में टीना भारद्वाज सेंट फ्रांसिस स्कूल ने प्रथम, कीर्ति चौहान शार्फन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व दीक्षिता आर्मी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोनाली शर्मा सीजेडीएवी स्कूल व परिधि गुप्ता सेंट पैट्रिक्स स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, इवेंट कोऑर्डिनेटर दीपशिखा बैंथम, रचना राठी, सुधा भास्कर, तानया गुप्ता, वर्षिता, हिमांशी, दीपक, चिंकी त्यागी, छवि अर्चना, निधि, नीलम, सरिता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, अबिनाश चिब का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment