धर्म के मार्ग पर चलें, अच्छे कर्म करते चलें : बालयोगी महन्त रूपनाथ
बुराई कितनी भी ताकतवर हो लेकिन भगवान की शक्ति के आगे वह कुछ भी नहीं: महन्त रूपनाथ
मेरठ।राजस्थान के गोरखटीला एवं गोगामेड़ी के महन्त बालयोगी महन्त रूपनाथ जी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के साथ उन्होंने बुराई का अंत एवं सत्य की जीत का व्याख्यान करते हुए श्री कृष्ण जी के जन्म की कथा सुनाते हुए अपने श्रद्धालुओं को बताया हमें कर्म करते जाना है और धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना है आगे उन्होंने बताया द्वापर युग की बात है आकाशवाणी हुई थी और कंस को पहले से पता था कि उसकी बहन देवकी का आठवां पुत्र उसका वध करेगा कंस ने देवकी और उनके पति वासुदेव को जेल में डाल दिया,एक के बाद देवकी के पुत्र जन्म लेते रहे और कंस उनकी हत्या करता रहा उन्होंने कहा बुराई कितनी भी ताकतवर हो जाए लेकिन भगवान की शक्ति के आगे ताकतवर कुछ भी नहीं होता,
पापी कंस की लाख कोशिश के बावजूद देवकी के आठवें पुत्र ने जन्म भी लिया और मथुरा में आकर कंस का वध करके पूरे मथुरा को कंस के अत्याचार से मुक्त कराया इस अवसर पर उन्होंने श्री नारायण के संपूर्ण अवतार, संसार को श्रीमद् भागवत गीता देकर कर्म करने की प्रेरणा देने वाले, यशोदा नंदन और देवकी के पुत्र भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण ने हमें बताया कि हमें कर्म करते जाना है और धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना
क्योंकि जब अधर्म बहुत बढ़ जाएगा तो खुद भगवान ही धरती पर साकार रूप में आ जाएंगे और सबका हिसाब करेंगे।
No comments:
Post a Comment