शाइन ए लाइट का आयोजन, 110 शिक्षकों का किया सम्मान
- आईआईएमटी एकेडमी में ‘इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स’ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी में ‘शाइन ए लाईट’ कार्यक्रम के तहत ‘इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स’ की ओर से 110 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ क्लब अध्यक्ष शुभी बंसल, क्लब सचिव पियांशु अग्रवाल, इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य, एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन, आईआईएमटी बोर्डिग प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह, आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा अरोड़ा ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में 110 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष शुभी बंसल ने सभी सम्मानित शिक्षकों की सराहना करते हुए विद्यार्थी जीवन में एक अच्छे शिक्षक का होना आवश्यक बताया। क्लब के अन्य कार्यकारिणी सदस्य सगरीन साव्हने, राधिका मित्तल, शिखा अग्रवाल, स्वाति जैन, पल्लवी जैन, प्रिया जैन आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
No comments:
Post a Comment