टीचर डे  के अवसर पर छात्रों ने जाना जीवन में शिक्षक का महत्व

मेरठ । सोमवार को जागृति  विहार  के एल इंटरनेशनल स्कूल  के के जी विंग में शिक्षक दिवस की अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया  साथ ही साथ डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन व शिक्षा के छेत्र में किए गए  योगदान को भी जाना बच्चों ने अध्यापकों की सहायता से पूरे कार्यक्रम का संचालन स्वय ही करते हुए उनके प्रति आभार  व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts