खेल प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

छतारी : बिकूपुर रामनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। 

छतारी के बिकूपुर रामनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेश्वर दत्त, लक्ष्मण सिंह, नरदेव शर्मा, वरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, खो खो, लॉन्ग जंप, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में पीटीआई बबलू सिंह, रजनी शर्मा, जगदीश कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts