सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से हैवानियत मामला

 यूपी एसटीएफ ने जारी किए दो आरोपियों के फोटो

लखनऊ।सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के हैवानियत के मामले में यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों के फोटो जारी कर एक लाख का इनाम घोषित किया है। एसटीएफ की ओर से इन दोनों आरोपियों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यूपी एसटीएफ पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है। पहले तो इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही थे। मगर जैसे-जैसे मामले की गहराई के साथ जांच होती गई। पुलिस को आरोपियों के सुराग मिलने शुरू हो गए। इस मामले का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था।
सरयू एक्सप्रेस में महिला से दरिंदगी के बाद लखनऊ के केजीएमयू में उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों की मानें तो महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ नहीं कर पा रही थी, क्योंकि घटना के बाद से ही वह बेहोश थी। हाल ही में महिला सिपाही होश में आई। उसने पुलिस अफसरों को बताया था कि, ‘मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद ही दो लोगों ने उसपर जानलेवा हमला किया था।’
महिला सिपाही पुलिस अधिकारियों से सिर्फ इतना ही कह पाई और फिर बेहोश हो गई। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो आरोपियों की फोटो जारी करते हुए 3 नंबर जारी किए हैं। ये तीन नंबर हैं- 94544401210, 9454401828, 9454402257। इनपर दोनों आरोपियों के बारे में बताने पर संबंधित व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts