वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली का ट्रेलर जारी
मुंबई। मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर सामने आ गया है। इसे शुक्रवार (22 सितंबर) को रिलीज कर दिया गया। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में जहां ताहिर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहीं मौनी की अदाएं और उनका ग्लैमरस अवतार भी चर्चाओं में है।
सीरीज में 1960 के दशक की दिल्ली को बखूबी दर्शाया गया है। ताहिर का किरदार दिल्ली पर शासन करना चाहता है। उसका दावा है कि वो बंटवारे के बाद सरहद पार से आया है। उसकी लड़ाई एक राजा के परिवार से है। इसमें गैंगस्टर्स का दौर भी देखने को मिलेगा। साथ ही हॉटनेस और बोल्डनेस का भी तड़का लगाया गया है।
संवाद और अभिनय के मामले में भी ये काफी बेहतरीन लग रही है। गौरतलब है कि सीरीज के सभी एपिसोड 13 अक्टूबर से स्ट्रीम किए जाएंगे। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज में अनुप्रिया गोयनका, विनय पाठक, हरलीन सेठी, निशांत दहिया और मेहरीन पीरजादा भी अहम रोल में हैं।
इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। वेब सीरीज को हिन्दी सिनेमा में कच्चे धागे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई, डर्टी पिक्चर और टैक्सी नम्बर 9211 देने वाले मिलन लूथरिया ने निर्देशित किया है। ट्रेलर सीरीज को देखने की उत्सुकता जगाने में सफल है।
No comments:
Post a Comment