अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर यूनेस्को में हुए सम्मेलन का हिस्सा बना वीरीना फाउंडेशन
पेरिस ,एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस " के मौके पर, वीरीना फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित UNESCO मुख्यालय, पैरिस, फ्रांस में भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रियों, राजदूतों, और प्रसिद्ध सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था।
वीरीना फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय आउटरीच प्रोग्राम की प्रोग्राम हेड, मिस Oumaima, ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में वीरीना फाउंडेशन का प्रतिष्ठान बढ़ाया। उन्होंने विशेषज्ञता और संजाल के संपर्कों का उपयोग करके साक्षरता के क्षेत्र में वीरीना फाउंडेशन की भूमिका को मजबूती से दर्शाया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में शिक्षा मंत्रियों, राजदूतों, और समाज के प्रसिद्ध संगठनों के साथ मिलकर साक्षरता के क्षेत्र में योगदान करने का सौभाग्य रहा, जिससे भारत को गर्वित किया गया, और वीरीना फाउंडेशन ने इस महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर अपना प्रतिष्ठान बढ़ाया।
डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था का मिशन है कि 2047 तक हर नारी बने सशक्त नारी।वीरीना फाउंडेशन भारत की महिला सशक्तिकरण में काम करने वाली सबसे प्रभावशाली संस्थाओं में से एक है। इस खास अवसर पर, जब हमारे संस्था ने भारत का नाम रोशन किया, संस्था के मुख्य सदस्यों जैसे कि उपासना सिंह, डॉ. याघवेंद्र, डॉ. माघवेंद्र, डॉ. ज्योति रवि, और लखवेंद्र अनुज प्रधान, ने हमें ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।
No comments:
Post a Comment