पंचायत सचिवालय ग्राम करनपुर जट्ट की लाइब्रेरी का धौलाना विधायक ने किया उद्घाटन
हापुड।जनपद हापुड के विकास खंड धौलाना की ग्राम पंचायत करनपुर जट्ट में धौलाना विधायक धर्मेश तोमर द्वारा ग्रामीण पंचायत सचिवालय की लाइब्रेरी का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
वही धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सचिवालय लाइब्रेरी का निर्माण करने के प्रशासन को आदेश दिए हुए थे और ग्राम प्रधान व धौलाना विकासखंड अधिकारी की देखरेख में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है जिससे यहां नौजवान लोग व बच्चे बैठकर पढ़ सके साथ ही विधायक द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश यात्रा में प्रतिभाग किया गया।इसके बाद सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में उनके द्वार शपथ ली गई एवम हर घरों से चावल एकत्र किया गये। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धौलाना अभिमन्यु सेठ, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अलीमुद्दीन,ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी ओमवीर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment