स्वागत योग्य राहत
इलमा अजीम
चुनावी बयार में राहत की फुहार बरास्ता रसोई गैस उपभोक्ताओं तक जा पहुंची है। सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर दो सौ रुपये की कटौती करने की बात कही है, जो बुधवार से लागू हुई हैं। उपभोक्ता राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि अब तक दाम बढ़ने की ही खबर आती रही है। निस्संदेह, बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को राहत देने का प्रयास स्वागत योग्य कदम है। पिछले दिनों टमाटर व अन्य सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित तेजी ने लोगों की रसोई का जायका बिगाड़ा है। यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है कि गत जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 7.4 तक जा पहुंची थी। हालांकि, टमाटर व अन्य सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि का कारण मौसम की मार भी थी, जिसके चलते आपूर्ति शृंखला बाधित होने से महंगाई बढ़ी। वैसे केंद्रीय बैंक की कोशिश होती है कि महंगाई दर चार प्रतिशत से अधिक न हो और छह प्रतिशत से ऊपर तो कदापि भी न जाए। जिसकी वजह से ब्याज दरों में कटौती के लक्ष्यों को पाने में बाधा उत्पन्न होती है। ऐसे में जहां इन उपायों से महंगाई पर काबू पाने का मकसद है तो दूसरी ओर चुनावी लाभ लेना भी है। बहरहाल, अब चाहे चुनावी दबाव के चलते ही सही, सरकार को अहसास तो हुआ कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। देश में राजनीतिक बदलाव की कारक रही प्याज के दामों को नियंत्रित करने के लिये केंद्र सरकार ने जैसी फुर्ती दिखायी, उससे उसकी महंगाई की चिंता को समझा जा सकता है। सरकार ने न केवल प्याज के निर्यात को कम करने के लिये अप्रत्याशित कर लगाया बल्कि विदेश से प्याज मंगवाने का भी फैसला लिया। निस्संदेह, इससे तेजी पकड़ते प्याज के दाम कम हुए हैं। इससे घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ जायेगी। वह बात अलग है कि इससे प्याज किसान नाराज हैं। जिसे राजनीतिक दल मुद्दा बना रहे हैं। लेकिन प्याज के बाजार का एक सिद्धांत तो साफ है कि या तो किसान घाटे में रहता है या उपभोक्ता। फायदा बिचौलियों को ही होता है। बहरहाल, यह अच्छी बात है कि महंगाई की चिंता अब विपक्ष की गलियों से निकलकर सत्ता के गलियारों में पहुंच गई है। यह लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत कहा जा सकता है कि महंगाई की वैश्विक मार के बीच सत्ताधीश इसे कम करने की कोशिश में लगे हैं। भले ही यह चुनावी वेला में हो। बहरहाल सरकार की दलील है कि वह आम लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहती है और गरीब व मध्यम वर्ग को राहत देना चाहती है।
No comments:
Post a Comment