जीटीबी स्कूल में स्वच्छ भाषा आयोजन कार्यशाला का सफलतार्पूवक आयोजन 

मेरठ । कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में सुभाषी फाउंडेशन कि ओर से स्वच्छ भाषा अभियान एवं शिक्षा कि उपयोगिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला की मुख्य वक्ता सार्थक शिक्षा सोसाइटी की अध्यक्ष  सारिका गोयल ने बताया कि हम अपने जीवन से किस तरह से नकारात्मक शब्दों को हटा उनकी जगह सकारात्मक शब्दो को देकर अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं। क्योंकि जीवन में बदलाव का सबसे बड़ा कारण कहीं न कहीं हमारा नकारात्मक शब्दों को प्रयोग है। उन्होंने कहा कि अगर हम सकारात्मक शब्द बोलना लिखना आरम्भ कर दे तो हमारे परिवार व समाज में भी अच्छाईयाँ व खुशियाँ बढ़ने लगेगी तथा हमारा देश और अधिक तरक्की करेगा। वर्कशाप के अंत में श्रीमती अनुजा दुबलिश ने सभी को शिक्षा की उपयोगिता, जीवन की सार्थकता स्वच्छ भाषा अभियान की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ0 कर्मेन्द्र सिंह ने सभी का अभार व्यक्त किया तथा कहा कि शिक्षक होने के नाते हमें अपने विद्यार्थियों को तथा कक्षा के वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए अच्छी एवं शुद्ध भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिससे कक्षा का वातावरण सकारात्मक अपने आप हो जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts