सौतेले पिता ने दी चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी

मेरठ। सायबा पुत्री स्व. शौकत निवासी हुमायूंनगर थाना लिसाड़ीगेट ने बताया, उसने अपने सौतेले पिता मोहम्मद शुऐब पुत्र मोहम्मद शाहिद व सौतेली मां शीबा के विरुद्ध एक मुकदमा धारा 376, 506 में पंजीकृत करा रखा है।
बताया, गत 19 अगस्त को उसका सौतेला पिता शुऐब, सौतेली मां शीबा व शुऐब का भाई जुनैद उसके घर आए, मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। विरोध किया तो गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर आस-पास के लोग आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। गत 03 सितंबर शुऐब अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर आया। घर का बिजली का केबल तोड़कर और धमकी देकर गया है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो चेहरे तेजाब डाल देगा। इसकी शिकायत थाना पुलिस से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts