नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

-जनपद में बढ़ रहे अपराध को लेकर सपा ने किया एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

मेरठ। जनपद में लगातार लूट, हत्या व दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही, बल्कि अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उक्त आरोप सपा के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने पुलिस पर लगाए। बताया, कई माह से जनपद में अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। घटनाओं से जनपद वासियों में काफी रोष व्याप्त होता जा रहा है।
एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया, गत माह 12 अगस्त को थाना रोहटा के अन्तर्गत ग्राम कैथवाड़ी में कक्षा-9 की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना हुई, परन्तु रोहटा पुलिस लगातार आरोपियों को संरक्षण दे रही है, अभी तक चार मुल्जिमों में से सिर्फ एक को ही गिरफ्तार किया गया है।  बताया, आरोपितों के परिजन लगातार पीड़िता के परिवार पर फैसले का दबाव बना रहे हैं, जिससे पीडिता का परिवार भय में जी रहा है। गांव से पलायन करने का विचार कर रहा है। पीड़िता के परिवार का रोहटा पुलिस व क्षेत्राधिकारी पर कतई विश्वास नहीं है। मांग की गई कि जांच किसी अन्य सर्किल में स्थानान्तरित कर दी जाए। इसी प्रकार की दुष्कर्म की एक और घटना थाना रोहटा के अन्तर्गत ग्राम ढढरा में नाबालिग युवती के साथ हुई है, जिसको लेकर भी पीड़िता के परिजन थाना रोहटा पुलिस की कार्यशैली से सन्तुष्ट नहीं हैं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, निरंजन सिंह, मुमताज आलम, रविंद्र प्रेमी आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts