टेक्नीशियन के सहारे संचालित हो रहे दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर
पीसीपीएनडीटी के कर्मचारी की मिलीभगत से हो रहा संचालन
बुलंदशहर : सरकार स्वास्थ्य विभाग में भले ही हर कार्य में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में एक दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन बिना रेडियोलॉजिस्ट के हो रहा है। जहां पर टेक्नीशियन ही अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायत भेजते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जनपद बुलंदशहर के कस्बा सहित देहात क्षेत्र करीब 2 दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन हो रहा है। जिसमे कुछ चुनिंदा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट कार्य कर रहें हैं। जिसमें अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर टेक्नीशियन के हवाले हैं, जो मरीजों की जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जनपद में पीसीपीएनडीटी के कर्मचारी की मिलीभगत से टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं हालांकि विभागीय अधिकारियों के लेखा जोखा में सब ठीक-ठाक चल रहा है। इतना ही नहीं आए दिन पीसीपीएनडीटी के कर्मचारी अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण भी करते हैं। शिकायतकर्ता ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को शिकायत देते हुए बताया जनपद के डिबाई, छतारी, पहासू, अनूपशहर और शिकारपुर के सेंटर पर टेक्नीशियन ही अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। जिसको लेकर विभागीय अधिकारी बेखबर हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से अल्ट्रासाउंड का संचालन हो रहा है। मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है।
No comments:
Post a Comment