बरेली: कमरे में पंखे से लटका मिला सिपाही का शव

बदबू आने पर चला पता, पुलिस लाइन में था तैनात

बरेली।
बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद घटना की जानकारी हो सकी। कमरे में सिपाही का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रवि तोमर (42) सुभाष नगर थाना क्षेत्र के नेकपुर हाथीखाना निवासी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के मकान में किराये रहता था। डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनके किरायेदार रवि तोमर ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो सिपाही का शव फंदे से लटका हुआ था। शव डिकंपोज होना शुरू हो गया था। मकान मालिक ने बताया कि रवि कुमार को उन्होंने तीन चार दिन से नहीं देखा था। कमरे से बदबू आने पर जब देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था।
सीओ टू राजकुमार मिश्रा और सुभाष नगर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान भी पहुंचे। पुलिस ने शव उतरवा कर परिजनों को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि रवि वर्ष 2011 बैच का सिपाही था और एक साल से पुलिस लाइन में तैनात था। आत्महत्या के कारण जानने को प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts