एमपीएस की पांचों शाखाओं ने विभिन्न कैटेगरी में एजुकेशन टुडे द्वारा प्रथम पुरस्कार झटके

 गुड़गांव स्थित होटल क्राउन में सभी प्रधानाचार्यों को किया सम्मानित 

मेरठ । मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने सफलता के शिखर पर एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।गुड़गांव स्थित होटल क्राउन में एजुृकेशन टुडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की पांच शाखाओं को उनकी अलग-अलग विशेषताओं के लिए प्रथम पुरस्कार से अलंकृत किया।

 मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने बताया मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग ने को-करिकुलर शिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेरठ पब्लिक स्कूल फ़ॉर गर्ल्स, वेस्ट-एन्ड रोड ने होलास्टिक शिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर ने क्वालिटी शिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  समसारा द वर्ल्ड एकेडमी ने बेस्ट कैरियर काउंसलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  मेरठ पब्लिक स्कूल, वेद व्यास पुरी ने इनोवेटिव टीचिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों को गुड़गांव स्थित होटल क्राउन में सम्मानित किया गया।उपरोक्त सभी पुरुस्कार उत्तर भारत के सी. बी. एस. ई. स्कूलों के अभिभावकों के मतों एवं सर्वे के परिणामों के आधार पर दिए गए है।

 उन्होंने बताया मेरठ  पब्लिक स्कूल ग्रुप सदैव ही अपने छात्र-छात्राओं को उच्च श्रेणी की शिक्षा उपलब्ध कराता आया है, इस बात को आज अभिभावकों एवं सर्वे ने भी माना है। प्रबंधक गण ने सभी प्रधानाचार्यों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और कर्मचारी-गण को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अभी आकाश बहुत ऊँचा है और हमें इससे भी ऊपर ऊचांइयों को छूना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts