ज्ञानवापी में फिर शुरू हुआ सर्वे

- ऐतिहासिक संभावनाएं तलाश रही एएसआई टीम
वाराणसी (एजेंसी)।
जिला जज की अदालत के आदेश के बाद शनिवार से ज्ञानवापी में सर्वे का काम फिर शुरू हो गया है। मसाजिद कमेटी भी एएसआई का सहयोग कर रही है। वाराणसी के ज्ञानवापी में शनिवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम के सर्वे का 35वां दिन है। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच टीम परिसर में ऐतिहासिक संभावनाएं तलाश करने टीम उतरी है। एएसआई की टीम ज्ञानवापी में अब तक हुए सर्वे की रिपोर्ट तैयार करेगी।
वजूस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर के सर्वे में जुटी टीम अब तक 34 दिन में लगभग 250 घंटे का सर्वे पूरा कर चुकी है। सर्वे में वाराणसी, पटना, कानपुर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। वैज्ञानिक रूप से संरचनाओं की जांच करने के लिए कार्यशील फर्श के स्तर से ऊपर के मलबे आदि की सफाई जारी है।
छह अक्टूबर तक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश
ज्ञानवापी में सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को अतिरिक्त समय मिल गया है। अब छह अक्तूबर 2023 तक सर्वे करके रिपोर्ट अदालत में दाखिल करनी है। एएसआई ने सर्वे की समय सीमा आठ सप्ताह आगे बढ़ाने की अर्जी दी थी, लेकिन जिला जज की अदालत ने चार सप्ताह ही आगे बढ़ाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts