सुपर ह्यूमन वेपन' बन 'कटप्पा' ने छेड़ी नई जंग
नई दिल्ली। बाहुबली के कटप्पा को तो आप भूले नहीं होंगे। 2015 से 2017 के बीच इंटरनेट पर इस सवाल का जवाब खूब खोजा गया था- बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? इस सवाल के जवाब ने बाहुबली 2- द कन्क्लूजन को सिर्फ हिंदी बेल्ट में 511 करोड़ का कलेक्शन दिया था।
इस साल रिलीज हुई पठान ने 6 साल बाद बाहुबली 2 का यह रिकॉर्ड चकनाचूर किया था। अब गदर 2 इसका पीछा कर रही है और जल्द 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ देगी।
खतरनाक लुक में दिखे सत्यराज
बॉक्स ऑफिस की इस जंग के बीच 'बाहुबली 2' के कटप्पा ने एक नये युद्ध का बिगुल बजा दिया है और पर्दे पर सुपर ह्यूमन वेपन के खतरनाक रूप में नजर आने वाले हैं, जिसका टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर फिल्म में कटप्पा यानी सत्यराज के साथ वसंत रवि, तान्या होपे, राजीव मेनन और राजीव पिल्लई प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
मुंबई में पहली बार मीडिया से मुलाकात
'सुपर ह्यूमन वेपन' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई। अहम बात यह है कि यह पहली बार था, जब सत्यराज मुंबई में मीडिया से मिले।
सुपर ह्यूमन वेपन का निर्देशन गुहान सेनीअप्पन ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण मिलियन स्टूडियो ने किया है।
2015 में एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली- द बिगिनिंग' में कटप्पा के किरदार ने उन्हें हिंदी बेल्ट में भी खूब मशहूर कर दिया। बच्चे-बच्चे की जुबान पर कटप्पा का नाम था। अब 'सुपर ह्यूमन वेपन' से वापसी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment