चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता नाराज 

7 दिनों में खुलासे की बी के ने की  मांग 

 बहादुरगढ़/हापुड़ ।हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी जोड़ तोड़ मेहनत कर रहें हैं,लेकिन बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय पुलिस की क्रियाकलाप की पोल खोल रही है।

 किसान यूनियन टिकैत के मेरठ युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान का कहना है कि व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो गया है,कुछ दिनों में देहरा कुटी पर लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है,चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है,स्थानीय दुकानदार व ग्रामीणों ने कहा कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाओं पर विराम लगने की वज़ह इजाफा हो रहा है,जो बहादुरगढ़ पुलिस की शिथिलता को दर्शाती है,जैसे देहरा कुटी पर थाने से मात्र सौ मीटर की दूरी पर मोबाइल की दुकान में पीछे से कुमल कर लगभग 24 मोबाइल फोन और इनवर्टर बैट्री और आदि सामान चोरी हुआ था,उसके बाद तीन-चार दिन पहले मीट की चार दुकानों में पीछे से कुमल कर हजारों की नगदी इनवर्टर बैट्री आदि सामान चोरी कर चोर रफूचक्कर हो गए, दुकानदारों ने थाने में लिखित में शिकायत पत्र देकर खुलासे की मांग की थी लेकिन अब तक बहादुरगढ़ थाना पुलिस कूछ चोरियों की रिपोर्ट तक भी दर्ज नहीं कर पाईं है ,अगर एक हफ्ते में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। तो वही मंडल अध्यक्ष जीते चौहान का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के साथ-साथ अवैध खनन पेड़ कटान जैसे अवैध काम भी जोरो से चल रहे हैं जिसको लेकर थाना प्रभारी कोई ठोस कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है मंडल अध्यक्ष ने हापुड़ एसपी से बहादुरगढ़ थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग की है। अगर 7 दिनों के अंदर खुलासे नहीं किए गए तो हम सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ पदयात्रा करते हुए हापुड़ एसपी कार्यालय पहुंचेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts