धूमधाम से मनाया गयी जन्माष्टमी पर्व 

मेरठ।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बच्चा पार्क शर्मा स्मारक के पीछे बच्चों ने सुन्दर सुन्दर झांकियां सजाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  जिसमें श्री कृष्ण की भूमिका में आरूष व राधा रानी के रूप में आरोही उर्फ पीहू ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । श्री कृष्ण के जन्म से लेकर, उनका माखन चोरी  करना व गोपियों की मटकी फोड़ना और श्री कृष्ण व कालिया नाग मर्दन की बच्चों ने मोहक प्रस्तुति दी। उनके द्वारिका में राज्याभिषेक  व कृष्ण -सुदामा मिलन के सुखद एहसास का अनुभव  नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts