कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गो को किया लाभान्वित: विनित शारदा

 मेरी माटी मेरा देश पर  माछारा के पंचायत घर में कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ : माछरा में  एमपी फाउंडेशन माछरा के तत्वावधान में नंगली अब्दुल्ला पंचायत घर पर बृहस्पतिवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा  व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश को सम्मान प्राप्त हुआ है। जिसका उदाहरण जी 20 में भारत का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसकी अध्यक्षता करेंगे। 

 उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व देश व प्रदेश की क्या दशा थी उससे जनता भली भांति परिचित है। लेकिन 2014 के बाद देश व प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी के सम्मान व हितों का ध्यान रखते हुए लाभान्वित किया है। विद्युत आपूर्ति हो, किसान सम्मान निधि हो, किसान व्यापारी दुर्घटना बीमा हो, बेरोजगार युवाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक का बगैर गारंटी के ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हो, महिलाओं की सुरक्षा, हाईवे का निर्माण, हवाई अड्डों का निर्माण, प्रदेश में एम्स अस्पतालों का निर्माण, गरीबों को आयुष्मान योजना के द्वारा गंभीर बीमारियों का ईलाज, 34 लाख करोड़ का निवेश ये पार्टी की उपलब्धियां हैं। 

भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा एक तरफ विपक्ष की कोरबो की सेना अंग्रेजो की इंडिया है दूसरी तरफ मोदी- योगी की पांडवो की सेना ।भारत के रूप में है मोदी का भारत गांव और खल्यान में बसता है।  माता बहन बेटियो के सम्मान में बसता है दूसरी तरफ सनातनधर्म का लगातार अपमान पर अपमान लगातार विपक्ष के इंडिया के नेता कर रहे है ।इन्हें 2024 में माफ मत करना इन्हें दिखा देना लोकतंत्र का असली मालिक पांडवों का मतदाता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्यामसिंह ने की, संचालन जितेन्द्र त्यागी प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर कमलेश शर्मा, भूपेन्द्र त्यागी, धर्मेश त्यागी, नरेश कुमार, सुभाष त्यागी, ऋषि प्रधान, अमित कंसल, कृष्णवीर त्यागी, विनोद उपाध्याय, आनंद सैनी, आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts