धर्मा वेदा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
मेरठ । शास्त्री नगर सी ब्लॉक स्थित धर्मा वेदा इंटरनेशन स्कूल में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्नों ने कान्हा जी की ड्रेस में मनमोहक नृत्य द्वारा की| उसके बाद कान्हा जी के गीत गाये| कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के द्वारा निकाली गयी झांकिया रही जिनमे विष्णु अवतार, गोकुल दृश्य, कालिया नाग म्रिदान व् झूले पर लड्डू गोपाल आदि तरह-तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम के आखिर में स्कूल की टीचर्स ने श्री कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति दी| प्रधानाचार्य शिप्रा सक्सेना ने नन्हें मुन्हें बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सपना तोमर, रविन्द्र तोमर,रचना तोमर , शशि सक्सेना, प्रीति तोमर, तृषा सक्सेना, आदविक ने शानदार प्रस्तुति दी।
No comments:
Post a Comment