शोभित विश्वविद्यालय,में हुई आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन

  मेरठ। शोभित विवि में  कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग  विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा नवाचारी विचारों को बढ़ावा देने के लिए  सॉफ्टवेयर एवम हार्डवेयर के  विभिन्न प्रोजेक्ट के प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के छात्रों का सामाजिक चुनौतियां के समाधान के लिए विभिन्न टीमों के साथ प्रतिभागीता देखी गई। जिससे यह पता चलता है कि अब छात्र नौकरी के बजाय समस्याओं का समाधान करके एक एंटरप्रेन्योर बनने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यहां पर चयनित टीम अब खुद को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 में भारत सरकार द्वारा पंजीकृत करेगी।

हैकथॉन के दौरान छात्रों द्वारा मुख्य रूप से मेगा डेब्ट सेवर, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, बच्चों में फोन की लत का समाधान, शारीरिक दिव्यांग और बुढ़ापे के लोगों के लिए सेंसर-आधारित सहायता, मानसिक चुनौती प्राप्त बच्चों के लिए मेंटरशिप मार्गदर्शन, ग्रामीण क्षेत्र मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि प्रॉजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहे।

शोभित विश्वविद्यालय का आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ने केवल भागीदार टीमों की ब्रिलियेंस और समर्पण का प्रदर्शन ही नहीं,  किया, बल्कि समाज में नवाचार को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने के लिए संस्थान के समर्थन को भी प्रमोट किया।शोभित विवि के इंजीनियरिंग के डीन प्रो (डॉ.) वी.के. त्यागी ने   कार्यक्रम में भाग लेकर अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने वाले छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर स्कूल आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ तरुण शर्मा ने सभी टीमों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की समन्वयक डॉ निधि त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय हमेशा से नवाचार और अनुसंधान पर काम करता आया है इस दिशा में आज विश्वविद्यालय के छात्र समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर एवं उनके समाधान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे ये नवाचारी प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ते हैं, वे समाज के  विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करते हैं।इस प्रतियोगिता के दौरान प्रो ( प्रो (डॉ.) ममता बंसल,  प्रो राजीव , प्रो विजय माहेश्वरी, प्रो अविनव पाठक,डॉ. नवनीश त्यागी, प्रो राजेश पांडे,  सुरभि,   निम्रा मिर्ज का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts