डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस 

 मेरठ। डीएवी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्हें स्मरण करते हुए सर्वप्रथम श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।आर्य समाज की परंपरागत विधि यज्ञ  की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।विशेष प्रार्थना सभा के अंतर्गत कक्षा आठवीं के सोनाक्षी तथा अंश प्रकाश ने अध्यापकों का अभिवादन करते हुए एक कविता प्रस्तुत की।

तत्पश्चात कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने सामूहिक गान प्रस्तुत कर वहां उपस्थित समस्त दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कक्षा तीसरी के प्रथम चौहान ने मनोरम नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। तत्पश्चात कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षकों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया तथा बच्चों के साथ पूर्ण आनंद का अनुभव किया। डॉ विनीत त्यागी तथा सुनीता सिंह को अध्ययन के क्षेत्र में उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में रीजनल ऑफिसर डीएवी स्कूल यू पी जोन ए, डॉ अल्पना शर्मा, प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने विद्यार्थियों को हृदय से आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts