सर्वोच्च बलिदान देने वाले दिवंगत हवलदार के परिजनों को सीएम ने दिया चैक 

 मेरठ। मंगलवार को   मेहंदी मोहल्ला, कंकरखेड़ा में 2020 में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हवलदार स्वर्गीय राहुल गौरव के परिवारजनों से मिलकर  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  सरकार द्वारा 50 लाख की आर्थिक सहायता का चेक कैप्टन राकेश शुक्ला  के साथ स्वर्गीय राहुल गौरव  की माता  राजेश रानी को 15 लाख का और पत्नी सोनिया को 35 लाख का चेक प्रदान किया।इस अवसर पर कैट विधाायक अमित अग्रवाल , उपाध्यक्ष  विवेक रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष  अशोक सबलोक,  राजकुमार वर्मा, बीजेंद्र निशंक, ओमबीर सिंह सहित पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts