सीसीएसयू के वाणिज्य विभाग में प्रीे पीएचडी कोर्स वर्क के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ। वाणिज्य विभाग, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्री०पीएचडी कोर्स वर्क के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एच.के. डांगी, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो मुकेश कुमार जैन, डीन ऑफ कॉमर्स एवं प्रो संजीव शर्मा, डीन कला संकाय प्रो अतवीर सिंह, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डा सजीव कुमार एवं विभाग के समन्वयक प्रो रविन्द्र शर्मा ने दीप प्रजवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।



प्रो सजीव शर्मा ने अपने शब्द ज्ञान से छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में बनने वाले शिक्षको शोधकर्ता को बधाई दी। प्रो मुकेश कुमार जैन, डीन ऑफ कॉमर्स ने छात्रों को रिसर्च उसके एनालिसिस और डेटा कलेक्शन के बारें में छात्रों को अवगत कराया। प्रो अतवीर सिंह ने छात्रों को शोध की बारिकियों के बारे में बताया। डा सजीव कुमार ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया प्री पीएचडी कोर्स वर्क की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि प्रो एच. के. डांगी ने शोधकर्ता छात्रों को प्री पीएचडी कोर्स वर्क में सेलेक्शन एवं डवलपमेंट, वित्तीय विवरण, विश्लेषण का उद्देश्य तथा संरचना के सम्बन्ध में विस्तृत परिचर्चा की। अतिथियों का स्वागत विभाग समन्वयक प्रो रविन्द्र शर्मा ने किया। अभिविन्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षकों डा. बबीता त्यागी, हिमांशी बसंल, सी ए भूषण अग्रवाल, डा शिवानी भारद्वाज, डा कनिका माहेश्वरी, पारुल चौधरी, प्रिया बजाज, आशु त्यागी, डा सोनम शर्मा, प्रारुल चौधरी, प्रिया बजाज, सी ए अंकुर गोयल, सीए गायत्री गुप्ता, व सभी कर्मचारीगण आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts