शिक्षक दिवस पर सेंट मैरी  एकडेमी के प्राचार्य को स्मृति चिन्ह् देकर किया सम्मानित 

 मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सेंट मैरी एकडेमी स्कूल कैंट के प्राचार्य रेव० ब्रदर एडवर्ड सेबेस्टियन को स्मृति चिन्ह देकर व पटका सम्मानित किया गया ।

  क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा यह सम्मान प्रतीक  रेव० ब्रदर एडवर्ड सेबेस्टियन को शिक्षा जगत मे किए गए अमूल्य योगदान के लिए दिया गया ।  इस अवसर पर सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल की पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह , उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अपूर्व गुप्ता, सह सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन ,ललित नौटियाल व अजय एंथोनी ने प्रधानाचार्य व  शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts