मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयां जलकर राख 

 मेरठ। बीती रात देर रात  थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर में शॉट सर्किट से मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों की दवाईयों जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। 

 करीमनगर निवासी परवेज पुत्र अब्दुल जब्बार का भवानीनगर स्थित हापुड़ रोड पर जैद मेडिकल है। शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे परवेज अपने स्टोर को बंद कर घर चला गया था। देर रात्रि 12:00 बजे आसपास के लोगों ने मेडिकल स्टोर से धुआं निकलता देखकर मामले की जानकारी स्टोर के मालिक परवेज को दी। जानकारी मिलने पर प्रवेश मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और उसने मामले की जानकारी नौचंदी थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी।

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पहुंचने से पहले आग उग्र रूप ले चुकी थी। जानकारी पाकर नौचंदी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्टोर में मौजूद लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो चुकी थीं। वहीं स्टोर मालिक परवेज का कहना है कि वह रात 10 बजे स्टोर में मौजूद सभी लाइट बंद कर अपने घर चला गया था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts