छत से गिरी बच्ची की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत 

 दिल्ली पुलिस पोस्टमार्टम की जिद परअड़ी 

मेरठ। थाना लोहिया नगर के जाकिर कॉलोनी में खेलने के दौरान 3 वर्ष की बच्ची शुक्रवार को छत से गिर गई थी। जिसकी  बीती देर रात उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि दिल्ली पुलिस बच्ची का पोस्टमार्टम करने की जिद पर अड़ी है, जबकि वह पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते हैं। इसी के चलते पीड़ित परिवार लोहिया नगर थाना पहुंचा है।

जाकिर कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी आसिफ की 4 वर्षीय पुत्री सानिया शुक्रवार को मकान की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान सानिया छत से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची के परिजन बच्ची सानिया को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची हालत को गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार रात्रि बच्ची सानिया की मौत हो गई। जब मृतक सानिया के परिजन उसके शव को मेरठ लाने की तैयारी में जुट गए तभी सफदरजंग थाने की पुलिस पहुंच गई और मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी करने लगी।

इस दौरान मृतक बच्ची के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव को देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते परिवार वाले लोहिया नगर थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस से बच्ची के शव को बिना पोस्टमार्टम के दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान लोहिया नगर थाना पुलिस ने मामला दिल्ली का होने की बात कहते हुए परिजनों को थाने से टरका दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts