बरसात से डेंगू का खतरा बढ़ासतर्क रहेंअपने घर व आसपास न होने दें जलभराव

खाली पड़े डिब्बोंबर्तनों से निकाल दें पानी

 

गाजियाबाद, 16 सितंबर, 2023 बरसात के चलते डेंगू का खतरा और बढ़ गया है। इस मौसम में अनुकूल तापमान के साथ ही मच्छरों को अंडे देने के लिए साफ और ठहरा हुआ पानी भी आसानी से मिल जाता है। डेंगू का संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार मादा एडीज मच्छर रुके हुए साफ पानी पर भी अंडे देती है। यह बातें शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कहीं। उन्होंने कहा - घर के आसपास जलभराव न होने दें। साथ ही घर की बालकनी या छत पर पड़े खाली डिब्बेपुराने बर्तनगमले या टायर में भरा पानी निकाल दें। ऐसे बर्तन एडीज म
च्छर को ब्रीडिंग के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने में मददगार हो जाते हैं।
 

जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डा. आरके गुप्ता ने बताया - मच्छर जनित परिस्थितियां पैदा न होने देंतभी मच्छरों परया यूं कहें कि इस मौसम में डेंगू पर काबू संभव है। घर के अंदर रखे गमलों की ट्रे और फूलदानों का भी पानी बदलते रहें। खासकर खिड़की पर लगे कूलर पर ध्यान देने की जरूरत हैआपने यदि कूलर में पानी नहीं भी भरा है तो इसमें बरसात का पानी जमा हो सकता है। यदि ऐसा है तो कूलर से पानी निकालना न भूलें। खासकर दिन के समय मच्छरों से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले और ढीले कपड़े पहनें। बच्चों को जूते-मोजे पहनाकर ही घर से बाहर भेंजें। एडीज मच्छर दिन के समय ही काटता है। एडीज मच्छर के कम ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम होने के कारण पैरों और टांगों का अच्छी तरह से ढका होना जरूरी है।

वरिष्ठ चिकित्सक डा. बीपी त्यागी का कहना है कि बरसात होने के कारण डेंगू से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है। संतुलित आहार के साथ पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ लेते रहें ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर बनी रहे। यदि आपके घर में या घर के आसपास कोई डेंगू् का रोगी तो जान लें वहां एडीज मच्छर की मौजूदगी है। यह मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद जब स्वस्थ  व्यक्ति को काटता है तो स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts