गढ़मुक्तेश्वर की दो ग्राम पंचायतें राज्य स्तरीय पुरस्कार से हुई सम्मानित

हापुड। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड की दो ग्राम पंचायतें भैना सदरपुर और रहरवा को सोमवार को पंचायत निदेशालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित एक समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुई।

        इस पुरस्कार के लिए 75 जिलों में से 60 ग्राम पंचायतें चुनी गई थी जिनमें से दो जनपद हापुड़ की हैं। भैना सदरपुर के ग्राम पंचायत सचिव विनोद त्यागी ने जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के साथ मंच पर जाकर यह पुरस्कार लिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक गोपाल राय समेत ग्राम के सफाईकर्मी मौजूद रहे। मिशन निदेशक राज कुमार ने यह पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने पूरी टीम को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में और बेहतर
प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। रहरवा का पुरस्कार जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक गोपाल राय के साथ ग्राम प्रधान पति मुनेश, पंचायत सचिव देवेंद्र कुमार, सफाईकर्मी अनुराधा ने मंच पर जाकर संयुक्त रूप से लिया। इसी समारोह में सफाईकर्मी राम करन को मिशन निदेशक ने अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts